मंगलवार, 8 फ़रवरी 2011

राजा रवि वर्मा द्वारा चित्रित "देवी सरस्वती"

राजा रवि वर्मा, आधुनिक भारतीय चित्रकला का पर्याय माने जाते हैं । उन्होंने पश्चिमी शैली का प्रयोग कर भारत के मिथकीय चरित्रों को अपनी कल्पना के द्वारा सुन्दर रंगों में उकेरा। राजा रवि वर्मा ने सरस्वती, दुर्गा, नल-दमयंती तथा दुष्यंत-शकुंतला जैसे पौराणिक चरित्रों पर आधारित बेहद खूबसूरत चित्र बनाये। पौराणिक चरित्र होने के बावजूद इन चित्रों की शैली पारंपरिक भारतीय चित्रकला शैली से बिलकुल हटकर थी। प्रस्तुत चित्र "देवी सरस्वती" उनके द्वारा सन 1896 में बनाया गया था जो कि वर्तमान में, महाराजा फ़तहसिंह संग्रहालय, लक्ष्मी विलास पैलेस, वड़ोदरा, गुजरात में प्रदर्शित है।



चित्र स्त्रोत: http://en.wikipedia.org/wiki/File:Saraswati.jpg

1 टिप्पणी: