शनिवार, 5 फ़रवरी 2011

विजुअल आर्ट (दृश्य कला)


विजुअल आर्ट (दृश्य कला)

यानि अभिव्यक्ति  का रचनात्मक व कलात्मक माध्यम
अर्थात अपने विचारों, भावों व संवेदनाओं कों विभिन्न प्रयोगों के द्वारा सरलता से आकर्षक बनाकर प्रस्तुत करना। विजुअल आर्ट के इस व्यापक क्षेत्र में विभिन्न शाखाओं के अपने विशेष गुण व उनकी अपनी रचनात्मक उपयोगिता है।
इसके अर्न्तगत प्रमुखत:
पेटिंग - चित्रकला, ग्राफिक्स (प्रिन्टमेकिंग), म्यूरल, टेक्सटाइल कला
एप्लाइड आर्ट - व्यावहारिक कला/कमर्शियल आर्ट, इलस्ट्रेशन, एनिमेशन, टाइपोग्राफी, फोटोग्राफी, छपाई कला
प्लास्टिक आर्ट - स्कल्पचर या मूर्तिकला ,पॉटरीइस या बर्तन बनाना
कला इतिहास व कला सम्बन्धित अन्य विषयों का अध्ययन किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें