आज हम चर्चा कर रहे हैं यूरोपीय कला के ऐसे दो कलाकारों की जो केवल 37 वर्ष की आयु तक कला सर्जना कर पाने पर भी अपनी बेमिसाल प्रतिभा साबित कर गये । पहले बात करते हैं उच्च पुनर्जागरण काल के महान कलाकार राफेल सांजियो की ।
6 अप्रैल 1483 (गुडफ्राई डे) को इटली के उर्बिनो शहर में जन्मे राफेल की 8 वर्ष की आयु में माँ की मृत्यु और 11 वर्ष में पिता के देहांत के बाद चाचा ने पालन पोषण किया । चित्रकार पेरुजिनो की चित्रशाला में प्रशिक्षु के रूप में कार्य करने दौरान सैनिक का स्वप्न नामक चित्र की रचना की । इसके बाद अगले दस वर्षों की अवधि में स्कूल ऑफ़ एथेंस व मैडोना जैसे चित्रो की रचना करके अपूर्व ख्याति प्राप्त की । छाया प्रकाश के सिद्दान्तों व संयमित रेखांकन से प्रभावी चित्रांकन इनकी मुख्य विशेषता है । वेटिकन पुस्तकालय में रचित भित्तिचित्र स्कूल आफ़ एथेंस समूह संयोजन, परिप्रेक्ष्य तथा अनेक व्यक्तियों की विभिन्न मुद्रायों के समन्वित प्रस्तुति की अनुपम मिसाल है । इनके मैडोना चित्र मातृत्व,कोमलता व सौन्दर्य के प्रतिमान है । अपने समकालीन चित्रकारो माइकेलांजलो व लिआनार्दो विंसी से आयु में बहुत छोटे होने पर भी वे अद्वितीय प्रतिभा के कारण इन कलाकारो के समकक्ष माने जाते है । 6 अप्रैल (गुडफ्राई डे) के ही दिन सन 1520 में वे इस नश्वर संसार से विदा होकर कला जगत में अमर हो गये ।
आज के दूसरे कलाकार विंसेन्ट वान गॉग है जो राफेल से कुछ अदभुत समानतायें रखते है । क्या यह एक संयोग मात्र ही है कि वे भी केवल 37 वर्ष की आयु (1853-1890) में ही अमर हो गये? और उनका जन्मदिन भी महज 7 दिनों के अंतर पर 30 मार्च को होता है ।
वान गॉग भी केवल दस वर्ष के अवधि तक ही कला सर्जना कर सके थे । छोटी जीवन अवधि में ही अतुलनीय कार्य करके इन दोनो महान कलाकारो ने सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा प्रदर्शन के लिये लम्बी आयु आवश्यक नही है ।